छिन्दवाड़ा। स्व-साधना के संयोजक प्रभुकृपाशंकर के निर्देशन में प्रात: 11 से 01 बजे तक पेशनर्स दिवस में संगोष्ठि आयोजित की गई। संध्याकाल 05 बजे से 07 बजे तक देश भक्त व शहीदों को याद करते हुए अमर जवान ज्योति स्तम्भ-शहीद स्मारक में, को श्रद्धा सुमन एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया एवं पेन्शनर्स दिवस उत्सव को सजग स्व-साधना के साथ मनाया गया। पेन्शनर्स के अनुभव का प्रस्तुतीकरण हुआ। इन आयोजन में इंजी. रोशनलाल माहोरे, इंजी. वासुदेव साधवानी, डॉ. के.एल. पाल, एल. आर दौडके, गुलाब चन्द सोनी, शालकराम माहोरे, शोभाराम बैठवार, मोहन पवार, शिवप्रसाद पवार, श्रीमती देवकी श्रीवास्तव, लक्ष्मीबाई आदि की मुख्य सहभागिता रही। इसमें सजग स्व साधना के प्रभुप्रेमी गण, सभी पेन्शनर्स सादर आमंत्रित रहे।